उसके लिए इंतज़ार करो जो तुम्हें सच में देखे—सिर्फ़ तुम्हारी परछाई नहीं।”
उसके लिए इंतज़ार करो जो तुम्हारी छोटी-छोटी आदतों से लेकर तुम्हारी खूबियों और कमज़ोरियों तक—हर चीज़ से प्यार करे।
जो तुम्हारे दिल, तुम्हारी आत्मा और तुम्हारी सच्चाई को क़ीमत दे।
कम में समझौता मत करो।
अपनी क़ीमत पर कभी समझौता मत करो।
तुम उस प्रेम के लायक हो जो तुम्हें ऊपर उठाए, तुम्हें प्रेरणा दे और तुम्हारी आत्मा को रोशन कर दे।
जब वो इंसान तुम्हारी ज़िंदगी में आएगा,
तुम महसूस करोगे—
वो वही होगा जो तुम्हें देखेगा, सुनेगा और समझेगा।
वो तुम्हें वैसे ही चाहेगा जैसे तुम हो—बिना किसी शर्त या माफ़ी के।
इसलिए इंतज़ार करो।
उसके लिए इंतज़ार करो जो तुम्हारे पूरे अस्तित्व का हक़दार हो।
क्योंकि जब तुम अपना दिल सही इंसान को दोगे,
तो वो अनुभव सबसे सुंदर, सबसे आज़ाद और सबसे जीवन बदल देने वाला होगा—
जिसे तुम कभी महसूस करोगे।