top of page

Ye dil tum bin Lyrics

  • Writer: ELA
    ELA
  • Aug 13, 2024
  • 1 min read

Song -  Ye dil tum bin kahin Lgta nahi
singer- Mohammad Ragi & lata mangeshkar
music by Laxmikant Pyarelaal
Lyrics by Sahir Ludhiyanvi

ये दिल तुम बिन, कहीं लगता नहीं, हम क्या करें

ये दिल तुम बिन, कहीं लगता नहीं, हम क्या करें

तसव्वुर में कोई बसता नहीं, हम क्या करें

तुम्ही कह दो, अब ऐ जानेवफ़ा, हम क्या करें


रफ़ी: लुटे दिल में दिया जलता नहीं, हम क्या करें

तुम्ही कह दो, अब ऐ जाने-अदा, हम क्या करें


लता: ये दिल तुम बिन, कहीं लगता नहीं, हम क्या करें


किसी के दिल में बस के दिल को, तड़पाना नहीं अच्छा - २

निगाहों को छलकते देख के छुप जाना नहीं अच्छा,

उम्मीदों के खिले गुलशन को, झुलसाना नहीं अच्छा

हमें तुम बिन, कोई जंचता नहीं, हम क्या करें,

तुम्ही कह दो, अब ऐ जानेवफ़ा, हम क्या करें


रफ़ी: लुटे दिल में दिया जलता नहीं, हम क्या करें


मुहब्बत कर तो लें लेकिन, मुहब्बत रास आये भी - २

दिलों को बोझ लगते हैं, कभी ज़ुल्फ़ों के साये भी

हज़ारों ग़म हैं इस दुनिया में, अपने भी पराये भी

मुहब्बत ही का ग़म तन्हा नहीं, हम क्या करें

तुम्ही कह दो, अब ऐ जाने-अदा, हम क्या करें


लता: ये दिल तुम बिन, कहीं लगता नहीं, हम क्या करें


बुझा दो आग दिल की, या इसे खुल कर हवा दे दो - २

रफ़ी: जो इसका मोल दे पाये, उसे अपनी वफ़ा दे दो

लता: तुम्हारे दिल में क्या है बस, हमें इतना पता दे दो,

के अब तन्हा सफ़र कटता नहीं, हम क्या करें

रफ़ी: लुटे दिल में दिया जलता नहीं, हम क्या करें

लता: ये दिल तुम बिन, कहीं लगता नहीं, हम क्या करें

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page