काश तुम मेरे होते,या फिर मिले ही ना होते.
- ELA
- 6 days ago
- 1 min read
💔 काश तुम मेरे होते, या फिर मिले ही ना होते..! 😔
कुछ अधूरी कहानियों का दर्द ऐसा होता है,जो ना पूरी होती हैं, ना भुलाई जाती हैं..! 💭💔तुम आए ज़िंदगी में किसी खूबसूरत ख्वाब की तरह,मगर अब एक अधूरी हकीकत बनकर रह गए..! 😞
अगर मेरे होते, तो हर लम्हा तुम्हारा होता,पर अब बस यादों में ही साथ निभाना होगा..! 💙मिलना अगर नसीब था, तो बिछड़ना क्यों लिखा था..?काश या तो तुम मेरे होते,या फिर मिले ही ना होते..! 💔😢

काश तुम मेरे होते, या फिर मिले ही ना होते.
Comments