किसी व्यक्ति की कीमत उसकी इज़्ज़त पर नहीं.|उसके किरदार पर होती है..||
- ELA
- 2 days ago
- 1 min read
इज़्ज़त तो लोग हालातों से बना लेते हैं —पद, पैसे और पहचान से।लेकिन किरदार,वो तो अंदर से निखरता है —सच्चाई, ईमानदारी और व्यवहार से।
कोई कितना बड़ा दिखता है,इससे ज़्यादा ज़रूरी है कि वो कितना सच्चा इंसान है।
किरदार वो आईना है,जो वक्त आने पर असली चेहरा दिखाता है।इज़्ज़त मिल सकती है,पर किरदार कमाया जाता है।
इसलिए हमेशा इस कोशिश में रहो कि लोग तुम्हें इज़्ज़त से नहीं,किरदार से याद रखें।
#किरदार_की_पहचान #TrueCharacter #RespectVsCharacter #HindiThoughts #LifeQuotes #RealWorth
किसी व्यक्ति की कीमत उसकी इज़्ज़त पर नहीं.|उसके किरदार पर होती है..||

Comments