top of page

जीवन जीने के लिए क्या चाहिए एक ऐसा इंसान जो ख़ुद से ज़्यादा मेरा हो

  • Writer: ELA
    ELA
  • 6 days ago
  • 2 min read

"जीवन जीने के लिए क्या चाहिए...एक ऐसा इंसान...जो ख़ुद से ज़्यादा... मेरा हो।।

हम सब कुछ पा सकते हैं — दौलत, शोहरत, सपने...लेकिन ज़िंदगी जीने के लिए, बस एक इंसान चाहिए।

कोई ऐसा,जो आँखों की ख़ामोशी को भी पढ़ ले,जो थाम ले जब सब छूट रहा हो,जो कहे नहीं — पर हर वक़्त साथ हो।

ऐसा इंसान,जो ख़ुद से ज़्यादा तुम्हें महसूस करे,तुम्हारी ख़ुशी में मुस्कुराए,और तुम्हारे दर्द को अपनी रूह में उतार ले।

साथ तो बहुत मिल जाते हैं,पर जो तुम्हारा हो... सिर्फ तुम्हारा —उसकी जगह कोई नहीं ले सकता।

क्योंकि आख़िर में,ज़िंदगी सिर्फ जीने का नाम नहीं —किसी के लिए सब कुछ होने का नाम है। 


जीवन जीने के लिए क्या चाहिए एक ऐसा इंसान जो ख़ुद से ज़्यादा मेरा हो


जीवन जीने के लिए क्या चाहिए एक ऐसा इंसान जो ख़ुद से ज़्यादा मेरा हो


"जीवन जीने के लिए क्या चाहिए?एक ऐसा इंसान...जो ख़ुद से ज़्यादा 'मेरा' हो।" 

ना बड़ी बातें चाहिए,

ना महंगे तोहफ़े…

बस कोई ऐसा हो जोहर भीड़ में सिर्फ मुझे देखे।

जो मेरी ख़ामोशी भी समझे,और बिना कहे मेरे साथ चल दे।

ज़िंदगी में सबकुछ हो सकता है,

पर अगर ऐसा कोई हो —तो सबकुछ पूरा लगता है।



 

"जीवन जीने के लिए क्या चाहिए?एक ऐसा इंसान...जो ख़ुद से ज़्यादा 'मेरा' हो।" 

तुम हो,तो सब है।

ना किसी और की ज़रूरत,

ना किसी और की ख्वाहिश।

बस तुम्हारा साथ —थोड़ी मुस्कानें,

थोड़ा सुकून,और बहुत सारा प्यार




 

🤍"जीवन जीने के लिए क्या चाहिए?एक ऐसा इंसान...जो ख़ुद से ज़्यादा 'मेरा' हो।" 🖤

तेरी बाहों में जो सुकून है,

वो इस पूरी दुनिया में कहीं नहीं।

जब तू गले लगाता है,

तो लगता है जैसे —हर सवाल का जवाब मिल गया।

हर डर, हर दर्द... सब थम जाता है।

तू पास हो,तो बाकी सब फ़िज़ूल है। ✨



 

🖋️"जीवन जीने के लिए क्या चाहिए...?एक ऐसा इंसान...जो ख़ुद से ज़्यादा — मेरा हो।

जिसकी बाहों में दुनिया से ज़्यादा सुकून हो,जिसके गले लगते ही सारे डर दूर हो जाएं।

जिसके पास होने से कुछ कहना ज़रूरी ना रहे...क्योंकि उसकी ख़ामोशी भीमेरे लिए सबसे प्यारी बात हो।

तू जब मुझे थाम लेता है न,तो लगता है —ज़िंदगी अब पूरी है।बस तू, मैं...और ये लम्हा।" 🖤🫂

[अंत में स्क्रीन पर टेक्स्ट:]"कुछ रिश्ते लफ्ज़ों से नहीं,एहसासों से जुड़ते हैं..."#मेरा_सबकुछ

अगर चाहो तो मैं इस स्क्रिप्ट का टेम्पलेट वीडियो आइडिया भी दे सकता हूँ (सीन कैसे हों, कौन से म्यूजिक पर चले, वाइब क्या रखनी है)। बताना चाहो तो मैं बना दूँ! 🎬💫


Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page