तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है, कि कोई है जो सिर्फ मेरा है
- ELA
- 1 day ago
- 1 min read
तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है,कि कोई है जो सिर्फ मेरा है
कुछ लोग लफ़्ज़ों में नहीं, एहसासों में रहते हैं।तुम भी वैसे ही हो।
तुम्हारी एक नज़र में सुकून है,तुम्हारी ख़ामोशी में भी मेरी बात छुपी होती है।जब दुनिया दौड़ रही होती है,तब भी तुम हो—ठहराव की तरह, अपनापन की तरह।
तुम्हारे होने से लगता है,कि कोई है जो बिना कुछ कहे भी सब समझता है।जिसके सामने कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं,क्योंकि वो पहले ही दिल की बात पढ़ चुका होता है।
तुम सिर्फ साथ नहीं हो,तुम अपना सा एहसास हो।तुम्हे देख कर ही दिल मान जाता है—हाँ, कोई है जो सिर्फ मेरा है...

तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है, कि कोई है जो सिर्फ मेरा है
Comments