तुम्हें भी धैर्य से सुनेगा कोई एक रोज़...जिसके बाद तुम्हारे भीतर के सभी शोर मौन हो जाएंगे।। 🧡❤️
- ELA
- 5 days ago
- 1 min read
"तुम्हें भी धैर्य से सुनेगा कोई एक रोज़...जिसके बाद तुम्हारे भीतर के सभी शोर मौन हो जाएंगे।। 🧡❤️"
कभी-कभी हम सिर्फ सुने जाने की तलाश में होते हैं।बिना टोके, बिना टाले — बस कोई हो जो दिल की आवाज़ को समझे।एक ऐसा दिन ज़रूर आएगा,जब तुम्हारे हर टूटे लफ़्ज़ को कोई सहेज कर सुनेगा।जिस दिन वो शख़्स मिलेगा —तुम्हारा सारा शोर, सारी बेचैनी... एक सुकून भरी ख़ामोशी में बदल जाएगी।
बस थोड़ा धैर्य रखो, थोड़ा और भरोसा रखो —क्योंकि हर दिल की कहानी सुनने वाला कोई न कोई ज़रूर होता है। 💫🧡
#सुकून #धैर्य #मौन #दिलकीबात #EmotionalQuotes #HindiPost #SunoZara

One day someone will listen to you patiently...after which all the noises inside you will become silent. 🧡❤️
तुम्हें भी धैर्य से सुनेगा कोई एक रोज़...जिसके बाद तुम्हारे भीतर के सभी शोर मौन हो जाएंगे।। 🧡❤️
"तुम्हें भी धैर्य से सुनेगा कोई एक रोज़...जिसके बाद तुम्हारे भीतर के सभी शोर मौन हो जाएंगे।। 🧡❤️"
यूँ ही नहीं रहते ज़ख़्म हमेशा खुले,कभी तो कोई आएगा, उन्हें भी पढ़ेगा धड़कनों की तरह।
हर अनकही बात को लफ़्ज़ों में पिरोकर,वो थामेगा तुम्हें — टूटे नहीं, समझेगा तुम्हें।
ना होगा वहाँ कोई शोर, ना कोई सवाल,बस होगा एक सुकून... तुम्हारे होने का इक ख़ामोश जवाब।
वो दिन दूर नहीं...जिस दिन तुम्हारे भीतर की हलचलें,किसी की ख़ामोशी में पनाह पा जाएंगी। 🌙🕊️
#कविता #PoeticVibes #दिलसे #HindiPoetry #सुकून #मौन #KhamoshiMeinBaatHai #EmotionalLines
Comments