थोड़ा थाम कर तो देखिए.|कुछ कहानियाँ छोड़ने के लिए नहीं होतीं.|निभाने के लिए होती हैं..||
- ELA
- 1 day ago
- 1 min read
"थोड़ा थाम कर तो देखिए..."कुछ रिश्ते वक्त की रफ्तार में थम जाते हैं,कुछ कहानियाँ अधूरी लगती हैं, लेकिन सच ये है—हर अधूरी कहानी अधूरी नहीं होती।
"कुछ कहानियाँ छोड़ने के लिए नहीं होतीं..."कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है,जहाँ छोड़ देना आसान लगता है।लेकिन वो कहानी, जो दिल में घर कर गई हो,उसे बस यूँ ही जाने देना कहाँ आसान होता है?
"निभाने के लिए होती हैं.."रिश्ते, एहसास, वादे—ये सब बोझ नहीं होते,अगर दिल से निभाए जाएँ तो।थोड़ा रुकिए, थोड़ा समझिए, थोड़ा थाम कर देखिए...शायद आपकी कहानी को एक और मोड़ चाहिए,एक और मौका... निभाने का।
थोड़ा थाम कर तो देखिए.|
कुछ कहानियाँ छोड़ने के लिए नहीं होतीं.|
निभाने के लिए होती हैं..||

Just pause for a while and see. Some stories are not meant to be left. They are meant to be lived.
"थोड़ा थाम कर तो देखिए..."
कुछ कहानियाँ अधूरी लगती हैं,
पर वो छोड़ने के लिए नहीं होतीं…
वो निभाने के लिए होती हैं।
हर रिश्ता आसान नहीं होता,
लेकिन हर रिश्ता छोड़ना भी जरूरी नहीं होता।
कभी-कभी थम जाना ही आगे बढ़ने की शुरुआत होती है।
🕊️
#रिश्ते #कहानी #इमोशनल_पोस्ट #HindiQuotes #LifeThoughts #Heartfelt
Comments