दिखावा आँखों को धोखा देता है,किरदार ही असली पहचान बनाता है।
- ELA
- 4 hours ago
- 1 min read
आज के दौर में लोग अक्सर उस चमक-दमक के पीछे भागते हैं,जो सिर्फ़ ऊपर से अच्छी लगती है।महंगे कपड़े, बड़ी बातें, सोशल मीडिया की लाइफ —ये सब एक नकाब है।
पर सच्चाई ये है कि…
इंसान की असल पहचान उसके किरदार से होती है —वो कैसे सोचता है,कैसे दूसरों से पेश आता है,और कैसे मुश्किल समय में खड़ा रहता है।
दिखावा तो पल भर का है,पर किरदार उम्र भर की पहचान देता है।
इसलिए आंखों से नहीं,दिल और समझ से परखिए,क्योंकि झूठ की भी चमक होती है,पर वो सच का वजन नहीं उठा सकती।
#किरदार_की_पहचान #दिखावा_मतलब_धोखा #RealCharacter #HindiQuotes #MotivationalPost #SochBadloZindagiBadlo
दिखावा आँखों को धोखा देता है,किरदार ही असली पहचान बनाता है।
Pretense deceives the eyes, it is the character that creates the real identity.

Comments