top of page

रखो सब का खयाल तुम...और अपने ख़ातिर भी खुशियों का पहरा धरो तुम.

  • Writer: ELA
    ELA
  • Sep 4, 2024
  • 2 min read

आज चाय के साथ पकोड़े खाने का मन हुआ, फिर सोचा घर मे किसी को पसंद ही नही पकोड़े खाना तो अपने लिए क्या बनाऊ....

चाय ली और दो बिस्कुट लेकर बैठ गई.... सुबह से शाम तक का सोचने लगी....

घर मे जो भी बनता है बच्चो या फिर पतिदेव की पसंद का बनता है.... अपनी पसंद का कभी नही बनाया....

खाना मै ही परोसती हूँ.... पर सभी को खिलाने के बाद अगर सलाद खत्म हो जाए तो अपने लिए सलाद दोबारा नहीं काटती....

सभी की चीजों का मुझे ही ख्याल रखना है.... पर अपनी ही दवाई भूल जाती हूँ....

रात को सारा काम निपटा कर जैसे ही सोने की तैयारी करो तो आवाज़ आती है एक ग्लास पानी तो दे दो...

पर अपने लिए पानी लेने खुद ही उठना पड़ता है.....

जब सभी का ख्याल रख सकती हूँ.... तो खुद के लिए कुछ क्यों नही कर सकती....

अब इसका जवाब देना तो हम गृहनियों के लिए मुश्किल हीं होगा। रोज़ सब के लिए फलों का प्लेट सजाते सजाते एक-आध टुकड़ा मुँह में डाल ली तो डाल ली.....खुद की प्लेट भी बनाई होगी, याद हीं नहीं...

इतनी लीन हुई ये दुनियादारी में, की दुनियाँ ने इनकी रीत हीं बना डाली.......लक्ष्मण रेखा सी खींच डाली.........जकड़ डाला हमने खुद को एक रिवाज में.......इसकी दोषी हम खुद हैं......

वर्ना कहाँ लिखा है... किसने कहा है, कि सब की सेहत का खयाल रखो, लेकिन खुद की नहीं?

सजाओ सब की थाली, वही प्यार वाली। पर एक और बढ़ा दो, खुद के नाम की थाली।

काटो तरबूज़, डालो अँगूर, अपनी प्लेट भी सजाना ज़रूर।

दवाइयाँ देखो है ना सब की, देखो फिर से एक बार, अपनी दवाई भूली तो नहीं इस बार।

शाम हुई है,कोई है नहीं पास, फिर भी बनाओ चाय, देखो ना, तुम भी हो ख़ास।

कोई कहेगा तब हीं रखोगी, सेहत है तुम्हारी कई बार कहूँ, कब अपने हिस्से की ज़िन्दगी चखोगी।

दौड़ते भागते, थोड़ी ठहरा करो, रखो सब का खयाल तुम... और अपने ख़ातिर भी खुशियों का पहरा धरो तुम....!!



आभार :-रचना श्रीवास्तव बाड़मेर, राजस्थान


Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page