सुनो लड़की.❣एक चाहत है मेरी.❣तुम चाहो मुझे वैसे जैसे मैं चाहता हूँ तुमको..❣❣
- ELA
- 2 days ago
- 1 min read
ना कम, ना ज़्यादा.❣
बस उतनी ही मोहब्बत.❣
जितनी मेरी हर धड़कन में बसी है तुम्हारे लिए..❣❣
ना इज़हार की ज़रूरत हो..❣❣
ना सबूतों की तलाश.❣
बस तुम्हारी नज़रें कह दें.❣
कि "हाँ, मैं भी उसी तरह चाहती हूँ तुम्हें..❣❣
सुनो लड़की.❣
एक चाहत है मेरी.❣
तुम चाहो मुझे वैसे जैसे मैं चाहता हूँ तुमको..❣❣
सुनो लड़की…❣एक चाहत है मेरी…❣तुम चाहो मुझे वैसे,जैसे मैं चाहता हूँ तुमको…❣❣

Listen girl.❣
I have a wish.❣
You love me the way I love you..❣❣
.❣
सुनो लड़की..❣❣
एक चाहत है मेरी.❣
इक फ़रियाद है दिल की.❣
तुम चाहो मुझे वैसे.❣जैसे चाहत है सिलसिले की..❣❣
जिस तरह चाँद चाहता है रात का साथ.❣
जैसे बारिश तरसती है बरसने के बाद.❣
वैसे ही तड़प है, वैसी ही आरज़ू है.❣
तेरे बिना अधूरी सी हर जुस्तजू है.❣
ना हो लफ़्ज़ों में प्यार.❣
ना हो ज़ुबां पे नाम.❣
बस तेरे दिल में बसा रहूँ.❣
यही हो मेरा इनाम..❣❣
Comments