मेरी शादी एक आईएएस से तय हुई थी लेकिन दहेज की रेस में कोई और मेरे परिवार से आगे निकल गया और मैं पीछे रह गई। मैं मध्य प्रदेश से हूं और मैंने डॉक्टरी की पढ़ाई की है। मेरी शादी उस आईएएस से फिक्स हो चुकी थी। उसके बाद जैसे आजकल लड़का लड़की बात करते हैं, वैसे ही हम दोनों भी करने लगे। बात करते-करते वो मुझे बहुत अच्छा लगने लगा। मैं उससे इमोशनली अटैच्ड हो गई, यूं कहिए कि प्यार हो गया।
------
उसने मुझसे वादा किया था कि वह मुझे कभी नहीं छोड़ेगा। यहां तक कि उसी ने मुझे पहले आई लव यू बोला। बिना शादी किए ही मैं उसको अपना हसबैंड मानने लग थई। सबकुछ परफेक्ट था। उसने मुझे प्यार, केयर, सम्मान, वफादारी सब दिया। मेरी तस्वीर वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिखाता फिरा। पूरी सोसायटी में इस बात का ढोल पीट दिया कि हम दोनों की शादी होने वाली है।
------
लेकिन उसके पापा को मैं पसंद नहीं थी। एक दिन एक पैसा वाला उनके पास आया और एक करोड़ कैश, फॉर्च्यूनर, फ्लैट दहेज में देने की बात कहने लगा। उसके पापा फिर बेटे पर प्रेशर बनाने लगे कि वो मेरे साथ फिक्स हुई शादी को तोड़ दे। उसके घरवालों की तरफ से यह बात कही गई कि शादी नहीं हो सकती। फिर मेरे कुछ रिश्तेदार चले गए उन लोगों से झगड़ा करने जिसके बाद बची-खुची उम्मीद भी खत्म हो गई।
------
ये सब होने के बाद भी उस लड़के ने मुझसे एक महीने तक बात की। इस बीच उसने शायद पापा मम्मी को मनाने की कोशिश की लेकिन दोनों नहीं माने। फिर लड़के ने मुझे छोड़ दिया। जाते-जाते मुझसे बोला कि हो सके तो किसी और से शादी कर लेना, इंतजार कर सकती हो तो करना। उसके बाद से उसने मुझसे कभी बात नहीं की। मैं सच में उससे बहुत प्यार करती हूं। उसके अलावा किसी और से शादी करने की सोच भी नहीं सकती।
------
लोग बताते हैं कि उसकी शादी तो कहीं और फिक्स हो चुकी है। मैं क्या करूं? उसने मुझसे एक बार कहा कि तुम भी आईएएस बन जाओ फिर शादी करेंगे? मैं सिविल की तैयारी की कोशिश में लगी हूं लेकिन डिप्रेशन भी है। मुझे उससे बात करने का मन होता है लेकिन वो कभी रिप्लाई नहीं देता। क्या करूं, आखिर कब तक मैं इंतजार करूं?