अभिनेता धर्मेंद्र की शादी उनके फिल्मों में आने से पहले हो गई थी, 26 साल तक उनकी पहली पत्नी उनके साथ रही, चार बच्चे भी हुए। हर दुख सुख में, धर्मेंद्र के अभिनेता बनने में उनकी पत्नी ने साथ दिया और उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो जाने दिया।
फिर बड़ा अभिनेता बनते ही धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा से बिना पहली पत्नी को तलाक दिये इस्लाम अपना के शादी कर ली । पहली पत्नी पर क्या गुजरी होगी आप समझ सकते हैं।
नेता रामविलास पासवान ने भी अपनी पहली पत्नी जिसने उनका साथ गरीबी में दिया और नेता बनने के दौरान घर परिवार संभाला उसे बड़ा नेता बनते ही छोड़। रामविलास पासवान ने अपनी पहली शादी के 23 साल बाद रीना शर्मा से दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को छोड़ दिया। वह अब भी अपनी बेटियों के साथ गरीबी में जी रही है।
आप खोजेंगे तो ऐसे हजारों उदाहरण मिल जाएंगे ..... सवर्ण, दलित, मुस्लिम सभी में।
एक वाले को तो आप सब जानते ही हो जो अपनी पत्नी छोड़ राजा बन गया और पत्नी उसी हाल में हैं।
कोई महिला एसडीएम बनने के बाद भी पहली शादी को त्याग सकती है तो कोई पुरुष सफल नेता/ अभिनेता बनने के बाद अपनी पहली पत्नी को।
क्या ये मानवीय दोष है!!
इस पर जाति/धर्म/महिला/पुरुष को लेकर बहस बेकार है!!!!
किसी
1-2 के बेकार होने से अपने परिवार को बर्बाद न होने देना
हम सबकी जिम्मेदारी बनती है की अपने पति व पत्नी के साथ हमेशा रहे,परिवार मे खुशियाँ व विकास करें ,,ओ चाहे जैसा हो
दो लोगो के मतभेद से बच्चों का भविष्य न बेकार करें