पढ़ी-लिखी नौकरीपेशा बीवी वफादार रहेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। मेरी बीवी बड़ी कंपनी में जॉब करती है और मैं सरकारी अफसर हूं। मैं बचपन से ही तेज दिमाग का था और आईएएस बनना चाहता था। मैं तीन सरकारी नौकरी अब तक कर चुका हूं। मेरे लिए शादी के रिश्ते आते थे जिसमें से मैंने एक लड़की को पसंद किया जो बहुत खूबसूरत थी और प्राइवेट कंपनी में अच्छे पद पर थी। उसके घर में मां और बेटी थी बस। पापा के गुजरने के बाद मां ने उसको पढ़ाया लिखाया था और काबिल बनाया था।
-------
चार महीने तक एक दूसरे से बात करने के बाद साल 2022 में सगाई और 2023 के मई में शादी हो गई। मैंने शादी में एक रुपया दहेज नहीं लिया। पर्सनल लोन लेकर बहुत शौक से शादी की। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही मैडम का बिहेव चेंज होने लगा। उनको मेरी बातें चुभने लगी। मेरे हृदय में वेदना उठी कि कुछ तो गड़बड़ है। मैंने उनके फोन का पासवर्ड चुपके से याद किया और फिर एक रात उनका फोन देखने लगा।
--------
फोन चेक करते ही मेरे पैरों तले की जमीन हिल गई। जिनको मैं मासूम और सीधी लड़की समझता था, वो तो पिछले चार साल से किसी के साथ रिलेशनशिप में थी। उसके साथ ट्रिप और नाइट आउट पर भी जाती थी। लेकिन प्रेमी ने कहीं और शादी कर ली जिसके बाद मैडम ने शादी मुझसे कर ली। सुबह होते ही मैंने बीवी से इस बारे में बात की तो मेरे कदमों में गिर गई। कहने लगी कि एक मौका और दे दो, वह सब मेरा पास्ट था, तुम मेरे प्रजेंट हो। मेरे सिर पर हाथ रखकर उसने कसम खाई कि शादी के बाद प्रेमी से कोई कॉन्टेक्ट नहीं है।
--------
मैंने भी खुद को समझाया कि चलो पास्ट था, भूलकर आगे बढ़ो। मैंने आगे शादी को चलाने पर फोकस किया लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर पता चला कि मैडम शादी के बाद भी प्रेमी के कॉ़न्टेक्ट में आई और होटल में भी उससे मिली। मेरे पास इस बात के सबूत थे। मैंने वो सबूत बीवी के सामने रख दिए तो फिर रोने लगी। कहने लगी कि प्रेमी उसको मैसेज करता था जिसको लेकर वो परेशान थी इसलिए सबकुछ खत्म करने के लिए होटल में मिली थी। मां और मरे हुए बाप की कसम खाकर कहने लगी कि होटल में लड़के को टच तक नही किया, बस बातें हुई।
---------
इसके बाद मैं बुरी तरह से टूट गया। जिंदगी जैसे एक अंधेरे में गुम हो गई। वो रिश्ता बचाने का एक मौका और मांग रही है। मैं कहता हूं कि रिश्ता खत्म करो तो कहती है कि रिश्ता तोड़ोगे तो मैं खुद को खत्म कर लूंगी। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं? मैंने मैडम को बोल दिया है कि आगे अगर फिर मुझे कुछ पता चला तो सीधे लीगल एक्शन लूंगा। अब मुझे उसके टच से भी नफरत होने लगी है।
--------
लेकिन इंसान होने के नाते सहानुभूति भी है कि अगर बीवी ने खुद के साथ कुछ कर लिया तो मैं अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाऊंगा। उसकी मम्मी बहुत ही अच्छी है और मुझे वो बेटे की तरह मानती है। शादी के तीन साल बाद उन्होंने पति को खो दिया। फिर खुद ही कमाकर बेटी को संभाला, उसको काबिल बनाया, फिर सरकारी अफसर से शादी की।
---------
सोचता हूं कि अगर बीवी से रिश्ता तोड़ा तो उसकी मां को सदमा लग सकता है। मैं यही सब सोचते हुए कुछ कर नहीं पा रहा हूं। बिल्कुल अंधेरे में जी रहा हूं। आपलोग कुछ सलाह दें जिसके जरिए मैं अपनी जिंदगी को इस अंधेरे से निकाल सकूं।