कंचन की शादी सुनील से तय हो गई थी । कंचन ने शादी के पहले उसे बताया था कि उसकी पहले एक बार सगाई हो गई थी । लड़के की हरकतों के कारण उसने सगाई तोड़ दिया है । कंचन ने बताया था कि वह आस्ट्रेलिया में नौकरी करता है और उसकी गर्लफ़्रेंड है मुझे भी सताता रहता था कि अपने बॉयफ़्रेंड का नाम बताओ । नौकरी कर रही हो तो बॉयफ़्रेंड तो होगा ही । उसकी इन गलत हरकतों के कारण मैंने माँ को बताकर सगाई तोड़ दी है । सुनील ने कहा इसमें तुम्हारी क्या गलती है वैसे भी तुमने सच बताया मुझे अच्छा लगा ।
शादी की तारीख़ पक्की करने के पहले सुनील ने अपने माता-पिता को कंचन की पहली सगाई के बारे में बताया तो माँ को ग़ुस्सा आया था कि हम इस लड़की से तेरी शादी नहीं करवा सकते हैं ।
सुनील ने कहा कि माँ इन सब में उसकी क्या गलती है । माँ ने कहा कि बेटा उसके चरित्र पर धब्बा लग गया है कल को हमारे रिश्तेदार भी कहेंगे कि दुनिया में लड़कियों की कमी है क्या जो इस लड़की से शादी कर रहे हैं ।
सुनील ने कहा माँ मैं कंचन पर विश्वास करता हूँ और मुझे वह पसंद है और सबसे बड़ी बात उसने शादी के पहले ही सब कुछ बता दिया है मुझे बाकी लोगों के बारे में मुझे नहीं सोचना है ।वैसे भी माँ सगाई टूटने पर उसके चरित्र पर धब्बा कैसे लग गया है । मैं यह सब नहीं मानता हूँ । सुनील की जिद के कारण सुनील और कंचन की शादी हो गई है । आज सुनील की माँ सोचती हैं कि दिया लेकर ढूँढने पर भी मुझे ऐसी बहू नहीं मिल सकती है । लोगों के बारे में ना सोचते हुए सुनील की बातें सुनकर मैंने अच्छा काम किया है तभी तो मुझे इतनी प्यारी बहू मिली है । बड़ों ने ठीक ही कहा कि— सही समय पर सही निर्णय लेना बहुत ज़रूरी होता है ।