शेयर बाजार में टाटा पावर कम्पनी लिमिटेड एक साल में 196 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
1. यह एक इंडिया की इलेक्ट्रिक युटिलित कंपनी है।
2. कंपनी का टोटल Power Generation पावर जेनरेशन 12264 MW का है।
3. कंपनी Solar Sector & Renewable
Energy सोलर सेक्टर एंव रिन्युवेबल एनर्जी पर भी काम कर रही है, 2637 MW electric प्रोड्युस करता है।
कंपनी अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर काम कर रही है ।
इंडिया में 92 शहरों में 600 चार्जिंग स्टेशन लग चुके है।
कंपनी होम एंव वर्कप्लेस चार्जिंग स्टेशन पर भी काम कर रही है ।
कंपनी ने एक मोबाइल एप्प भी लांच किया है जिससे कस्टमर चार्जिंग स्टेशन खोज सकते है।
कंपनी का मार्किट कैप 75569 करोड का है।
कंपनी की 46.86 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है ।
कंपनी ने पिछले सालों की सेल्स ग्रोथ 22 प्रतिशत से घटी है और 522 प्रतिशत का प्राफिट ग्रोथ बनाया है।
कंपनी पर 20551 करोड का कर्ज है।
कंपनी ने 2021 में 824 करोड प्राफिट कमाया है।
कंपनी का पी ई रेशियो 26.9 और फेस वैल्यु 1 है।
कंपनी 0.65 प्रतिशत का डिविडेंट देती है.
कंपनी का भविष्य इलेक्ट्रिक चार्जिंग से जुडा है।
अपनी रिसर्च के बाद इन्वेस्ट करें।