कभी भी किसी से अपनी जिंदगी में रहने की भीख मत मांगो।
अगर तुम्हारे प्यार और भावनाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, तो अपनी भलाई के लिए खुद से दूर हो जाओ।
तुम उतने ही कीमती हो जितना तुमसे पहले किसी ने तुम्हें विश्वास दिलाने की कोशिश की थी।
ऐसे किसी का इंतजार करो, जो तुम्हारी कद्र करता हो और हर दिन तुम्हारे साथ होने पर गर्व महसूस करता हो।
वो कोई हो, जो सच में तुम्हारी कीमत जानता हो।
वो कोई हो, जो तुम्हारे लिए वहां हो और जो तुम्हारे दिल की इच्छाओं और ज़रूरतों को सच्चाई से समझने की चाहत रखता हो।
यही तुम्हारी जिंदगी की जरूरत है।