एक बहुत ही महत्पूर्ण बात.....
कर्ज लेकर एक दिन का अम्बानी ना बने
कुछ लोग कर्ज लेकर चमकदार बड़े होटल, टेंट और 1 दिन के लिए बारात मे 25/30 गाड़ियां बुक करते है सिर्फ यह दिखाने के लिए की उनके पास बहुत पैसा है और वो शादी धूम धाम से करना चाहते हैं......
एक बात बताओ
डीजे, ढोल, बजाने से कोई आपको अंबानी नही समझने लगेगा क्या?
सिर्फ 1 दिन शेरवानी और घोड़े पर बैठकर नकली राजा बनने के लिए आपको कई सालो तक खच्चर बनकर काम करना पड़ेगा.......
विवाह और शादी समारोह को सिंपल सादे तरीके से ही करना चाहिए, हाँ अगर आपके पास पैसा हैं तो बेशक कितना मर्जी खर्च करे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन कर्ज लेकर अम्बानी की तरह पैसा मत बहाओ.......
दहेज लेने और देने से परहेज करें
दिखावटी दुनिया से बाहर निकलें और हकीकत का सामना करे......
अगर भविष्य में तनाव मुक्त जीवन जीना है तो कर्ज लेकर घी पीना बंद करो......
एक संकल्प जरूर करें - ना तो कर्ज वाली बहू लाएंगे और ना ही कर्ज वाली बेटी देंगे........
क्या गरीब घर की लड़कियों के ब्याह शादी नहीं होते?????
समझदारी इसी में है कि लड़की वाले को हमेशा यह तसल्ली दें कि हमे कर्ज लेकर कुछ मत देना जो है जैसा है उसी में हमे आपकी बेटी स्वीकार है....
और पूरी जिंदगी बहु भी आपको इज्जत देगी मान सम्मान देगी.....
तो दिखावा करना बंद कीजिए....