मुझे यह लगने लगा है कि प्यार और साथ देने वाली लड़कियां सिर्फ अफवाह हैं। लड़के तो धोखा करते दिख जाते हैं इसलिए बदनाम हैं लेकिन उन लड़कियों का क्या जिनका जब मन किया तब हाय किया, जब मन भर गया तब बाय कर दिया। मैं 22 साल का हूं और पढ़ाई के प्रति बचपन से सजग रहा हूं। बहुत भावुक भी हूं। आसपास के प्रेम प्रसंग को देखकर यही लगा कि कुछ समय बाद सब अलग हो जाते हैं इसलिए सोचा कि पहले करियर बनाऊंगा फिर लड़की के बारे में सोचूंगा। स्कूल में लड़कियों के प्रति आकर्षण होता था लेकिन मैंने खुद को समझा लिया। मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से कोई रोए या कोई मुझे छोड़ दे।
-------
पढ़ाई में मेरी मेहनत रंग लाई। 10वीं और 12वीं में मैं जिला टॉपर रहा। मैं ऑनलाइन मेडिकल की तैयारी में जुट गया। कॉलेज में ही उस लड़की से मुलाकात हुई थी। अगस्त 2021 की बात है। वो भी मेडिकल की तैयारी कर रही थी। उसको ब्वॉयफ्रेंड ने छोड़ दिया था तो दुखी रहती थी। शुरू में वो मेरी तरफ बढ़ी और मैंने उसको इग्नोर किया। एक दिन उससे कह भी दिया कि मैं तुमसे इतना बात नहीं कर सकता, मैं किसी के साथ टाइमपास नहीं करना चाहता। इतना सुनते ही वो रोने लगी। कहने लगी, सब छोड़के जाते हैं, तू भी जा रहा है, मुझे तेरी आदत हो गई है। तब मैंने उससे कहा था कि देखो, मुझे डर लगता है, अगर तुम निभा पाओगी तो ही मैं तुमसे रिश्ते में आगे बढ़ूंगा। वो रोती जा रही थी तो मैंने उसको चुप कराया। उस दिन उसने मुझे बहुत स्पेशल फील कराया था। मैंने सोचा कि यह खुद प्यार में दुख झेली है तो शायद मुझे दुख नहीं देगी।
--------
फिर मैं उसकी इतनी केयर करने लगा कि पढ़ाई में बहुत बिजी रहने के बावजूद जब उसका फोन आता था तो उठा लेता था। कोई काम वो करने को कहती तो उसके लिए टाइम निकालता था। मेडिकल की तैयारी में भी वो मुझसे हेल्प लेने लगी। अगस्त 2022 में मुझे सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल गया लेकिन वो अटक गई। वो अब चाहती थी कि प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने में मैं उसकी मदद करूं। मैंने इंटरव्यू की तैयारी में उसको गाइड गिया। रोज रात को उसको इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस कराई। किसी भी तरह से प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में उसका एडमिशन कराया।
--------
एडमिशन के बाद मैंने उसे छेड़ते हुए कहा कि अब तुम्हारा काम तो हो गया, कॉलेज में किसी और को खोज लेना। वो बोली कि जब तुमको लगे कि मैं बदल रही हूं, मुझे बता देना, रोक लेना। उसने फिर प्यार के कई वादे मुझसे किए। जब वो अक्टूबर 2022 से कॉलेज जाने लगी तो दिसंबर 2022 तक आते-आते उसके कॉल कम आने लगे। मेरे मैसेज इग्नोर करने लगी। दो-दो दिन बाद मेरे मैसेज देखती। मेरा मन नहीं मान रहा था कि वो बदल गई है लेकिन उसके बात करने का रंग-ढंग सब बदल चुका था। जैसे लगता था कि मुझ पर अहसान कर रही है।
---------
17 जनवरी 2023 को उसने मुझे मैंसेज में लिखा कि कॉलेज में एक लड़का है जो मुझसे प्यार करता है और मुझे बात करने के लिए फोर्स नहीं करता, स्पेस देता है लेकिन तुम तो मुझे परेशान कर रहे हो, मुझे भूल जाओ, मैं एक प्रैक्टिकल लड़की हूं। उसका मैसेज पढ़कर मेरी सांस अटक गई। सांस लेना चाह रहा था लेकिन ले नहीं पा रहा था। एक पल के लिए लगा कि मुझे कुछ हो जाएगा। उसके करीब एक महीने बाद तक कोई कोई बात नहीं हुई। 6 फरवरी को उसने कॉल किया और कहा कि मैंने तुमसे नहीं कहा था कि मुझे पढ़ाई मे हेल्प करो और टाइम दो। कहा कि मैं अब पढ़ाई करती हूं और मेरे पास टाइम नहीं है।
--------
27 फरवरी को उसने अंतिम बार कॉल किया तो मैं रो रहा था और वो हंस रही थी। उसने हंसते हुए मुझसे कहा कि तुम ना, लड़कियों को समझते नहीं हो, उन्हें इतना टाइम नहीं चाहिए जितना तुम देना चाहते हो, मेरा अब ब्वॉयफ्रेंड है, पढ़ाई है, मुझे ब्लॉक कर दो। मैं अब तुमको कॉल नहीं करूंगी। उसकी बातें सुनने के बाद अब मैं और नीचे नहीं गिर सकता था। इसके बाद उसके किसी मैसेज का मैंने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन मैं उसका स्टेटस और वो मेरा स्टेटस देखती रही। पिछले महीने मेरे जन्मदिन पर उसने मुझे बर्थडे विश किया और मैंने कहा थैंक यू।
--------
अब लड़कियों के लिए मेरा नजरिया बदल गया है। सारी लड़कियां एक सी लगने लगी है। एक टाइम मैं लड़कियों की बहुत रिस्पेक्ट करता था लेकिन अब नहीं। क्या फायदा मिला मुझे सेल्फलेस प्यार करके। उसने मुझे कहीं ब्लॉक नहीं किया है। जब वो मिली थी मुझे तो छोटी-छोटी बातों पर घबराती थी लेकिन मैंने उसमें आत्मविश्वास जगाया था। मुझे उसकी बहुत याद आती है। जानता हूं कि भूलने में समय लगेगा। वो इस तरह से बदल गई कि भरोसा नहीं होता। आखिर इंसान को हम कैसे पहचानें कि कौन बेवफा है, कौन नहीं? क्या बस यूज करने को ही लोग प्रेम कहते हैं? जो लड़की अपने अकेलेपन के समय में मेरा साथ चाहती थी, वो मुझे अकेला तड़पता छोड़ गई।
--------
अगर यही उसकी असलियत है तो उसने मेरे साथ क्या किया? अगर मैं इतना ही नापसंद हूं तो मुझे वो ब्लॉक क्यों नहीं कर देती है? मुझे बर्थडे विश क्यों कर रही है? मैं इन सब सवालों में ही फंसा हूं और सोचता रहता हूं कि कहीं उसने किसी गलत लड़के का साथ तो नहीं पकड़ लिया, कहीं उसके साथ कुछ बुरा न हो जाय?